Ram Gopal Yadav on Delhi Rain: दिल्ली के भीषण जलभराव में फंसे सपा सांसद रामगोपाल यादव, कार तक गोद में उठा लेकर गए लोग (Watch Video)

दिल्ली में भारी बारिश की वजह से अधिकतकर इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक उनके स्टाफ के दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया, क्योंकि लोधी एस्टेट इलाके में स्थित उनके आवास के आसपास के इलाके में भीषण जलभराव हो गया है.

Ram Gopal Yadav on Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से अधिकतकर इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक उनके स्टाफ के दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया, क्योंकि लोधी एस्टेट इलाके में स्थित उनके आवास के आसपास के इलाके में भीषण जलभराव हो गया है. पहली ही बारिश में दिल्ली इस दशा को देखकर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि एनडीएमसी (NDMC)  तैयार नहीं रहता है. इस बार काफी देर से बारिश हुई है, इसके बावजूद भी नाले साफ नहीं किए गए. अगर नालों की सफाई हुई होती, तो यह स्थिति कभी नहीं होती. इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसदों के आवास हैं. इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य, नौसेना के एडमिरल और जनरल भी यहां रहते हैं. गृह राज्य मंत्री भी इसी इलाके में रहते हैं, जिनके अंतर्गत NDMC आता है. ऐसे में जब यहां पानी भरा होता है. तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है. स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है. मैं सुबह 4 बजे से NDMC अधिकारियों से बात कर रहा हूं. उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, पानी हमारे घरों में घुस गया है.

सपा सांसद रामगोपाल यादव को कार तक गोद में उठा लेकर गए लोग

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\