UP Election 2022: सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- मतगणना प्रक्रिया की हो वेबकास्टिंग, राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराए जाए लिंक

यूपी में गरुवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंगकराने की मांग की है, ताकि इसे लाइव देखा जा सके.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने कल मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी ज़िलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि इसे लाइव देखा जा सके.

आपको बता दें कि वाराणसी के पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास सपाइयों ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया, जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकल कर ट्रेनिंग स्थल स्थित यूपी कॉलेज के लिए जा रही थीं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईवीएम को बदला जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा, 'प्रशिक्षण के लिए EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थीं. कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोककर उसे चुनाव में इस्तेमाल होना वाला EVM कहकर अफवाह फैलाई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\