'सीमा हैदर को पार्टी का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का टिकट दे सकतें है', केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
कहा जा रहा था कि सीमा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हो सकती हैं. साथ ही सीमा के लोकसभा चुनाव लड़ने तक की चर्चा थी.
Ramdas Athawale On Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को बॉलीवुड फिल्म मिल गई है. एक्टिंग के बाद सीमा के राजनीति में जाने की खबर सामने आई. कहा जा रहा था कि सीमा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हो सकती हैं. साथ ही सीमा के लोकसभा चुनाव लड़ने तक की चर्चा थी. हालांकि, अब RPI अध्यक्ष अठावले ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है.
रामदास अठावले ने कहा कि "सीमा हैदर के साथ हमारी पार्टी का कोई संबंध नहीं है. वह पाकिस्तान से भारत आई हैं. उसे पार्टी में शामिल करने का कोई सवाल ही नहीं है. अगर आखिरकार हमें उसे टिकट देना ही पड़ा तो यह भारत से पाकिस्तान तक का टिकट होगा.''
इससे पहले पार्टी प्रवक्ता किशोर मासूम ने कहा, "सीमा को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अगर सीमा निर्दोष पाई जाती हैं और उन्हें भारत की नागरिकता मिलती है तो उनको पार्टी में शामिल किया जाएगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)