24 अप्रैल: देश में आज पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा "आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है. आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें."

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा "एक मजबूत लोकतंत्र के लिए सशक्त व आधुनिक पंचायतें जरूरी है. गत 8 साल में मोदी सरकार ने ग्राम स्‍वराज के संकल्प को जमीन पर चरितार्थ कर ग्रामीण जीवन को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के साथ पंचायती व्यवस्था का भी आधुनिकीकरण करने का काम किया है. 'पंचायती राज दिवस' की शुभकामनाएं!"

सीएम योगी ने इस मौके पर बधाई देते हुए कहा "सभी प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पंचायतें लोकतंत्र की मजबूत नींव व लोक-मंगल की सिद्धि का जीवंत अधिष्ठान हैं, राष्ट्रोदय के संकल्प की पूर्णता का प्रथम सोपान हैं. आइए, अपनी पंचायतों को सशक्त और सहभागी बनाकर लोकतंत्र को समृद्ध करें.

बता दें कि पंचायतों को संवैधानिक अधिकार प्रदान करने वाला विधेयक 24 अप्रैल 1992 से अस्तित्व में आया था, इसलिए हर साल इस तारीख को पंचायत दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 2010 को 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)