PhonePe ने कांग्रेस को दी कड़ी चेतावनी, पोस्टर वॉर में LOGO यूज करने पर कहा- लीगल एक्शन लेंगे

फोन पे ने अपने लोगो के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन (कानूनी कार्रवाई) भी की जा सकती है.

PhonePe Warning To Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस को पोस्टर वार महंगा पड़ सकता है. फोन पे (PhonePe) ने अपने लोगो के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन (कानूनी कार्रवाई) भी की जा सकती है.

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार चल रहा है. मध्य प्रदेश में सबसे पहले मनोहर नाथ (कमलनाथ) का फोटो लगाकर 'करप्शन नाथ' के नाम से पोस्टर जारी किया.  इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो पोस्टर में इस्तेमाल किया गया, जिस पर 50% कमीशन और फोन पे का लोगो लगा था.

कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह पोस्ट शेयर किया गया. इस मामले में फोन पे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगो को हटाने की चेतावनी दी है. फोन पे ने कहा 'फोन पे का सिद्धांत किसी भी राजनीतिक या गैर-राजनीतिक संगठन द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकता है. ये लोगों की अपनी रचनाएं हैं. यदि कोई ऐसा करता है तो यह गैरकानूनी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\