UP: सपा से गठबंधन टूटने पर बोले ओपी राजभर- 'तलाक मंजूर करते हैं, आगे इसका जवाब देंगे'

ओपी राजभर ने आगे कहा कि पिछड़ों दलितों की आवाज उठाने का नतीजा है. इस तलाक को मंजूर करते हैं और आगे इसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हैं.

UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) और सुभाषपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) के साथ गठबंधन टूटने की कगार पर है. समाजवादी पार्टी ने खुला खत लिखकर शिवपाल यादव और ओपी राजभर को कहा है कि वे गठबंधन तोड़कर किसी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इस पत्र के जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "हम ये तलाक मंजूर करते हैं, आगे इसका जवाब दिया जाएगा."

ओपी राजभर ने आगे कहा कि पिछड़ों दलितों की आवाज उठाने का नतीजा है. इस तलाक को मंजूर करते हैं और आगे इसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने भी इस मसले पर अखिलेश यादव को घेरा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते क़द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप चाहते हैं, OBC का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं. जब आप CM थे तब OBC के किस नेता को डिप्टी CM बनाया ? पिछड़ों का विश्वास पीएम मोदी के साथ !

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\