महिला आरक्षण बिल में पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को विशेष स्थान दिलाने की मुहिम छेड़ने वाली उमा भारती ने आज एक कार्यक्रम में आरक्षण पर खुलकर बात की. इशारों इशारों में वह अपनी ही सरकार पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकीं.
बीजेपी नेता ने कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता. उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए. एससी-एसटी के लोग चाहेंगे तो आरक्षण खत्म होगा.
उमा भारती का बड़ा बयान, कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता... pic.twitter.com/qVlrMcsFky
— jitendra chourasiya (@Jitendra27ji) October 2, 2023
उमा ने कहा कि गरीब सवर्ण को भी 10% आरक्षण मिल रहा है, लेकिन महिला आरक्षण बिल पास हो गया इसके लिए आभार पर पिछड़ी जाति की महिलाओं को आरक्षण दिए बिना बिल लागू नहीं हो सकता है. उमा ने कहा कि यह बात ध्यान रखना चाहिए. सरकार को सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखना होगा. चुनाव टाइम में भले ही आप लोगों को हाथ नहीं जोड़ना पड़े लेकिन चुनाव के बाद हाथ ज़रूर आपको जोड़ना पड़ेगा. रावण की लंका और राम का उदाहरण देते हुए उमा भारती में कहा कि राम सर्वहारा थे इसलिए लंका धूं-धूं कर के जल गई और रावण की मुण्डियाँ कटती नज़र आईं. इसलिए कहते हैं जो सर्वहारा होता है उसकी जीत निश्चित ही होती है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)