Ajit Pawar’s Faction is Real NCP: शरद पवार को बड़ा झटका, चुनाव आयोग से अजित पवार गुट को माना असली एनसीपी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर किसका अधिकार है. शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. करीब 6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा कर दिया

Ajit Pawar’s Faction is Real NCP:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर किसका अधिकार है. शरद पवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. करीब 6 महीने से अधिक समय तक चली 10 से अधिक सुनवाई के बाद, चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा कर दिया. चुनाव आयोग ने फैसला अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में सुनाया. वहीं अजित पवार को हक़ में हैसला सुनने के बाद चुनाव आयोग ने शरद पवार से कल शाम 3 बजे तक चुनाव आयोग को तीन नाम देने को कहा गया है.

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब अजित पवार पार्टी के साथ उसके चुनाव-चिन्ह का इस्तेमाल कर सकेंगे. आयोग ने अपने फैसले में कहा कि अजित गुट को तमाम सबूतों के आधार पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर उनका ही अधिकार है.

बता दें कि पिछले साल 2 जुलाई को अजित पवार 40 विधायकों के साथ बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने एनसीपी दावा ठोंका था. जिस पर चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया.

EC ने  अजित गुट को माना असली एनसीपी:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\