मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बजरंगबली बने एक कलाकार ने अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया. दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने शनिवार शाम को उज्जैन में एक रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के दौरान लोग उस समय दंग रह गए जब आसमान से नीचे उतरे हनुमान जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को माला पहनाई और उनका स्वागत सम्मान किया. बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद वहां शहर में पहुंचे और इतना ही नहीं उन्होंने यहां रात भी बिताई. दरअसल, मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को लेकर एक मिथक रहा है कि यहां मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री रात नहीं बिताते हैं. मगर राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार की रात उज्जैन में बिताकर इस मिथक को तोड़ दिया है.
देखें वीडियो-
पवनसुत हनुमान की जय
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी का गृह नगर उज्जैन में ऐसा स्वागत pic.twitter.com/STsMQxXqyX
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) December 16, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)