BREAKING: कांग्रेस का बड़ा दांव! वाराणसी से पवन खेड़ा और अमेठी से सुप्रिया श्रीनेत लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावं खेला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस पवन खेड़ा को तो अमेठी सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव मैदान में उतार सकती है.

कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावं खेला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि  प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस पवन खेड़ा (Pawan Khera) को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. वहीं अमेठी के बारे में कहा जा रहा था कि राहुल गांधी वायनाड से लड़ने के साथ ही इस स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से भी बड़ा दांव चलते हुए सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर फैसला लिया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों से  पवन खेडा और सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर कोई अधिकारी बयान नहीं आया है. लेकिन बीजेपी को मीडिया के हवाले से  मिली खबरों को सुनने के बाद तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी अमेठी  से चुनाव इस लिए नहीं लड़ रहे हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि वे पिछली बार की तरह इस बार भी स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार जाएंगे.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\