Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल के लिए JPC का हुआ गठन, ओवैसी और इमरान मसूद समेत 31 सांसद शामिल- VIDEO
लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 में जेपीसी के लिए 21 लोकसभा सांसदों के नाम प्रस्तावित किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा से जेपीसी में नियुक्त किए जाने वाले 10 सदस्यों के नामों की सिफारिश करने को कहा है. यह प्रस्ताव सदन द्वारा पारित कर दिया गया है.
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 में जेपीसी के लिए 21 लोकसभा सांसदों और 10 राज्यसभा सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए हैं. यह प्रस्ताव सदन द्वारा पारित भी कर दिया गया है. लोकसभा के 21 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे, उनमें जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी , कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलू, दिलेश्वर कामैत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी का नाम शामिल है.
वहीं राज्यसभा के 10 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे, उनमें बृज लाल, डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी, गुलाम अली, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सैयद नसीर हुसैन, मोहम्मद नदीम उल हक, वी विजयसाई रेड्डी, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला , संजय सिंह और डा. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े शामिल है.
JPC में शामिल 21 लोकसभा सांसदों के नाम
JPC में शामिल 10 राज्यसभा सांसदों के नाम
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)