Ghulam Nabi Azad New Party: गुलाम नबी आजाद 10 दिन में नई पार्टी का करेंगे ऐलान, बारामूला में जनसभा को किया संबोधित

जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा "मैं अपनी नई पार्टी का ऐलान 10 दिन के अंदर करूंगा. उन्होंने कहा पार्टी का नाम जम्मू कश्मीर के लोगों के सुझाव पर रखा जाएगा."

Ghulam Nabi Azad New Party: कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने आज बारामुला में एक रैली को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा "मैं अपनी नई पार्टी का ऐलान 10 दिन के अंदर करूंगा. उन्होंने कहा पार्टी का नाम जम्मू कश्मीर के लोगों के सुझाव पर रखा जाएगा."

गुलाम नबी आजाद अपनी पूर्व पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकारियों ने मेरे ऊपर मिसाइलें दागीं और जवाबी कार्रवाई में मैंने सिर्फ राइफल से गोलियां चलाईं. क्या होता अगर मैंने बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल की होती? ऐसा करने पर वे (कांग्रेस) गायब ही हो जाते.

हालांकि,  गुलाम नबी आजाद ने राजीव गांधी या इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा कि चूंकि मैं 52 साल से पार्टी का सदस्य रहा और राजीव गांधी को अपना भाई मानता हूं और इंदिरा गांधी को अपनी मां मानता हूं, इसलिए मुझे उनके खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल करने की कोई इच्छा नहीं है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\