ABP C-Voter Gujarat Exit Poll: गुजरात में भाजपा की धमाकेदार वापसी, केजरीवाल के 'AAP' की हालत खराब

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किए जार रहे हैं. यहां आप ABP C Voter Exit Poll 2022 के रिजल्ट लाइव देख सकते हैं.

Gujarat Election ABP C Voter Exit Poll 2022 Result: एबीपी और सी-वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 128 से 140 सीट, कांग्रेस को 31 से 43 सीट, आप को 3 से 11 सीटें, जबकि अन्य को 0 से 6 सीट मिलने का अनुमान है.

गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक लगभग 58.68% मतदान दर्ज किया गया. वहीं पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. वोटिंग खत्म होने के बाद गुजरात चुनावी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\