Delhi Water Crisis: दिल्ली में 'जल संकट' से त्राहि-त्राहि, AAP मंत्रियों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को एक संयुक्त लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है.
Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी को एक संयुक्त लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही हरियाणा की तरफ से 100 एमजीडी कम पानी मिलने का जिक्र है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली में इस साल भयंकर गर्मी के चलते पानी का एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है. इसकी वजह से दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी को तरस गए हैं. ऐसे समय में दिल्ली को अतिरिक्त पानी की जरूरत है. दिल्ली पानी के लिए पूरी तरह से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर निर्भर है. दुर्भाग्य की बात यह है कि दिल्लीवालों को अधिक मात्रा में पानी मिलना तो दूर, हमें अपने हक का आवंटित पानी भी हरियाणा से नहीं मिल पा रहा है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)