Arvind Kejriwal Case: अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, ईडी की याचिका पर दिल्ली HC ने फैसला रखा सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर ईडी की याचिका पर फैसला सुनाए जाने तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि वह ईडी की याचिका पर दो से तीन दिन में आदेश सुनाएगा.

Arvind Kejriwal Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर ईडी की याचिका पर फैसला सुनाए जाने तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि वह ईडी की याचिका पर दो से तीन दिन में आदेश सुनाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सोमवार या मंगलवार तक आदेश आ जाएगा. हाईकोर्ट ने वकील से सोमवार तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है. इससे पहले गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया. अब हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानता पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

ईडी की याचिका पर दिल्ली HC ने फैसला रखा सुरक्षित

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\