BIG BREAKING: मणिपुर में कोनराड संगमा की पार्टी NPP ने BJP सरकार से वापस लिया समर्थन, अशांति के लिए CM बीरेन सिंह को ठहराया जिम्मेदार

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कॉनराड संगमा की एनपीपी (NPP) ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.

Manipur: मणिपुर में चल रहे संघर्ष के बीच कॉनराड संगमा की नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार से समर्थन वापस ले लिया. NPP ने एक आधिकारिक पत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताया कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व में मणिपुर सरकार ने जातीय हिंसा को काबू करने और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह से नाकामी दिखाई है. पार्टी ने मणिपुर सरकार की स्थिति से असंतोष जताते हुए तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया. NPP का कहना है कि सरकार इस संकट को सुलझाने में नाकाम रही है. इसलिए अब उसका समर्थन जारी रखना संभव नहीं है.

बता दें, मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास अकेले 32 विधायक हैं, जिन्हें नगा पीपुल्स फ्रंट के 5 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं, NPP के 7  और कुकी के 2 विधायक हैं. इसलिए सरकार पर अभी तक कोई संकट नहीं दिखाई दे रहा है.

मणिपुर में NPP ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\