Rajendra Gudha Join Shiv Sena: लाल डायरी वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल, CM शिंदे ने दिलाई सदस्यता

'लाल डायरी' को लेकर सरकार के खिलाफ धरना देने वाले बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा पार्टी छोड़ कर शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं.

Rajendra Singh Gudha Join Shiv Sena: राजस्थान (Rajasthan) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले 'लाल डायरी' को लेकर सरकार के खिलाफ धरना देने वाले बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) पार्टी छोड़ कर शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राजेंद्र गुढ़ा के पुत्र शिवम गुढ़ा के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुरवाटी (Udaipurwati) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा को शिवसेना की सदस्ता दिलाई. राजेंद्र  गुढ़ा अपने दिए गए विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

राजस्थान सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को एक 'लाल डायरी' लेकर विधानसभा पहुंचे थे. दावा किया था कि डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है. हालांकि, उन्हें उस दिन सदन से बाहर कर दिया गया था. गुढ़ा ने कहा था कि कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने उनसे वो डायरी छीन ली. ये भी कहा था कि उनके पास डायरी का दूसरा हिस्सा भी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\