VIDEO: बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे RJD कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव हिरासत में
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को बिहार पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोंटे भी आई है. पुलिस का कहना है कि बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं को जब रोका गया तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद हालात को नियंत्रण में करने के लिए पानी की बौछारे और लाठीचार्ज करना पड़ा.
बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने वाली थी. लेकिन रास्ते में ही पुलिस के साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने गिरफ्तारी भी दी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)