Nitish Kumar Apologized: 'मैं माफी मांगता हूं...' महिलाओं पर विवादित बयान पर बोले नीतीश कुमार
सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचे हंगामे के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने कहा 'मैंने कुछ गलत कहा, किसी को मेरी बात सही नहीं लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'
Nitish Kumar Apologized: सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर मचे हंगामे के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि हमने महिला के विकास के लिए काम किया. हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं. अगर मैंने कुछ गलत कहा, किसी को मेरी बात सही नहीं लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं..."
नीतीश कुमार ने ऐसा क्या बोला?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में बताया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है... यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.’’
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)