Assembly Election Results 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार, पार्टी नेता ने EVM पर खड़े कर दिए सवाल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने रविवार को कहा, ''बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है. सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग से इस बात को लेकर प्रश्न चिह्न उठा चुके हैं, इस देश के लोकतंत्र में भरोसा बना रहे, उस पर लोगों का विश्वास बना रहे, इसलिए ईवीएम को हटाने की जरूरत है.''
Assembly Election Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से बीजेपी तीन में स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने रविवार को कहा, ''बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि ईवीएम पर चिंतन करने की जरूरत है. सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग से इस बात को लेकर प्रश्न चिह्न उठा चुके हैं, इस देश के लोकतंत्र में भरोसा बना रहे, उस पर लोगों का विश्वास बना रहे, इसलिए ईवीएम को हटाने की जरूरत है. ईवीएम पर मंथन करने की जरूरत है. ऐसा नहीं हो सकता कि जमीन पर जनता का रुख अलग है, जनता की मंशा अलग है और जब चुनाव परिणाम शुरू होते हैं, जब मतगणना शुरू होती है तो ईवीएम कुछ अलग बोलती है. इसलिए उस पर चिंतन करने की जरुरत है. ये देश भी चाहता है, हम भी चाहते हैं.''
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)