अगरतला: अयोध्या में बन रहा राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) कब तक तैयार हो जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में इसका ऐलान किया. गृह मंत्री ने कहा कि राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा.

त्रिपुरा में चुनावी रैली के दौरान गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा कि “2019 में मैं भाजपा का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस के अध्यक्ष थे, वो मंदिर को लेकर रोज पूछते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगें, तिथि नहीं बताएंगे.’ तो राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो 1 जनवरी 2024 को वहां पर गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा.”

ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य और दिव्य होगा. इस कार्यक्रम में देश के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 5 अगस्त 2020 को जब पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण से पहले गर्भ गृह पर भूमि पूजन किया था तो उस समय कोरोना वायरस के चलते कई तरह की पाबंदियां थी. उस समय भी भूमि पूजन में शामिल होने के लिए बहुत से गणमान्य व्यक्ति आना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)