यूपी चुनाव (UP Election) के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जीत का दावा किया है. मीडिया से बातचीत में एसपी प्रमुख ने कहा कि आज से, अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए. किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है. अखिलेश ने कहा कि राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं. बता दें कि यूपी चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि राज्य में बीजेपी गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी बनाकर करीब तीन से ज्यादा सीटें उसे मिल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी को दूसरे नंबर पर एग्जिट पोल में बताया जा रहा है. जिस अनुमान को अखिलेश यादव ने ख़ारिज करते हुए गलत बताया है.
आज से,अभी से हर युवा, हर मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा के लिए मतगणना केंद्र की क़िलेबंदी कर दे और ढोल-मंजीरा लेकर आज़ादी के अफ़साने गाए। किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे व दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है।
राजनीति बाहुबल के आगे जनबल झुकेगा नहीं। pic.twitter.com/HoRz56H36c
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)