MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव से पहले अब तक प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय नजर आ रहे थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी दस्तक दे दी है.

आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री भोपाल आए. संदीप पाठक ने कहा कि MP की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगे जाएंगे.

महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा ही है कि कांग्रेस के जीते हुए प्रत्याशी को खरीद लो. एमपी में कांग्रेस को वोट देना मतलब बीजेपी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना है. संदीप ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेसी से पूरी तरह से ऊब गई है. जनता समझ चुकी है कि आप की राजनीति साफ-सुथरी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)