India-Nepal Rail Network: 8 साल बाद फिर भारत-नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जानिए क्यों खास है ये रेल सेवा
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल के बीच ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया. अब 8 साल बाद एक बार फिर भारत-नेपाल के बीच ट्रेन दौड़ेगी.
India-Nepal Rail Network: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने (Nepal PM Sher Bahadur Deuba) संयुक्त रूप से जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच ट्रेन सेवाओं (India-Nepal Rail Network) का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई लम्बाई 34.5 किलोमीटर है. वहीं बाकी बचे 34.58 किलोमीटर लंबे रेल सेक्शन की भी जल्द शुरुआत होगी जो बर्दिबास, नेपाल तक जाएगी.
दिल्ली के हैदराबाद हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दोनों नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर पहली रेल को रवाना किया. इस दौराना पीएम मोदी ने कहा "PM देउबा जी और मैंने व्यापार और सभी प्रकार से क्रॉस बोर्डर कनेक्टिविटी के पहल को प्राथमिकता देने पर भी सहमती जताई है। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान देंगी"
सीपीआरओ ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने के बाद भारत और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को यात्रा के दौरान पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. भारत से नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है.
भारत-नेपाल के बीच इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 69.08 किलोमीटर है और यह ब्रॉड गेज रेल लाइन है, जिसके फर्स्ट फेज यानि जयनगर, बिहार और कुर्था, जनकपुर की लम्बाई 34.5 किलोमीटर है. जयनगर, भारत और बैजलपुर, नेपाल के बीच पहली रेल सेवा 1937 में शुरू हुई थी. 2001 में नेपाल में आई बाढ़ से सेवाएं ठप हो गईं, लेकिन जयनगर और जनकपुर के बीच 2014 तक रेल सेवा जारी रही.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)