Pit Bull Dog Lucknow: मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल कुत्ते के साथ अब क्या होगा? अधिकारी ने दिया ये जवाब
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोंच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.
Pit Bull Dog Lucknow: घर में कुत्ता पालना भी अब खतरे से खाली नहीं है. कुत्ते अब जानलेवा तक साबित हो रहे हैं. लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग थाना क्षेत्र में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोंच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. कुत्ते के मालिक अमित ने बताया, "मैं काम पर गया था जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं घर आया, तब तक मेरी मां के साथ ये हादसा हो चुका था."
वहीं इस कुत्ते को अब पशु कल्याण विभाग पकड़कर ले गया है. लखनऊ में संयुक्त निदेशक पशु कल्याण अरविंद कुमार राव ने कहा, हमारी टीम उस पिट बुल कुत्ते को पकड़कर ले आई है. हम उसके व्यवहार की स्टडी करेंगे कि क्यों उसका इस तरीके का स्वभाव उत्पन्न हुआ और उसने अपनी मालकिन को काटा. लखनऊ नगर निगम ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पिटबुल ब्रीड के डॉग को नहीं पालने की अपील की गई है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)