Noida: महिला टोल कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, वर्दी का धौंस दिखाकर Toll Tax देने से किया इनकार
नोएडा में महिला टोल कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस कर्मी के बेटे व सहायक महिला ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए टोल टैक्स देने मना कर दिया.
नोएडा में महिला टोल कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौतमबुद्धनगर के गांव दादरी बेल अकबरपुर में टोल प्लाजा पर रहिसजादे पुलिस कर्मी के बेटे व सहायक महिला ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए टोल टैक्स देने मना कर दिया. जब महिला टोल कर्मी ने टोल टैक्स मांगा तो वे मारपीट पर उतारू हो गए. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है खिड़की में हाथ डालकर एक महिला व आदमी युवती को अपनी तरफ खींच रहे हैं. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)