Parakram Diwas 2022: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज, PM मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार ने आज के दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas 2022) के रूप में मनाने का ऐलान किया. नेताजी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश तमाम नेता उन्हें याद कर रहें हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

23 जनवरी: 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा...' का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती (Netaji 125th Birth Anniversary) है. केंद्र सरकार ने आज के दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas 2022) के रूप में मनाने का ऐलान किया. नेताजी की जयंती पर देश तमाम नेता उन्हें याद कर रहें हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेता जी को याद करते हुए कहा "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उन्होंने जो साहसी कदम उठाए -राष्ट्र के प्रति उनका यही आदर्श और बलिदान सभी भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया "सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें याद किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा "आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं. उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा. प्रधानमंत्री जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है. यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी की जयंती 'पराक्रम दिवस' पर उन्हें नमन करते हुए लिखा "भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, 'आजाद हिन्द फौज' के नेतृत्वकर्ता, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, 'नेताजी' सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' पर उन्हें कोटिश: नमन. जय हिंद!"

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. देश के प्रति नेताजी का त्याग और समर्पण हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\