Navneet Rana Bail: हनुमान चालीसा विवाद में नवनीत राणा और पति रवि को मिली जमानत, आज शाम हो सकती है रिहा
सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को मुंबई सेशंस कोर्ट ने जमानत दे दी है. नवनीत राणा को भायखला जेल से जेजे हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है, यहां उनका CT स्कैन किया जाएगा.
मुंबई: नवनीत राणा (Navneet Rana) और रवि राणा (Ravi Rana) को मुंबई सेशंस कोर्ट ने जमानत (Bail) दे दी है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जमानत का विरोध किया था. नवनीत राणा, विधायक रवि राणा को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई है. अगर इन शर्तों को नहीं माना गया या इनका उल्लंघन हुआ तो फिर जमानत कैंसल हो जाएगी. इनमें एक शर्त यह भी है कि सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ या छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. उन्हें मीडिया को किसी भी तरह का इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं है. नवनीत-रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि "उम्मीद है आज शाम तक रिहा हो जाएंगे" राणा दंपती पर राजद्रोह और दो समुदायों में नफरत फैलाने समेत कई संगीन आरोपों में केस दर्ज है.
आपको बता दें कि आज नवनीत राणा को भायखला जेल से जेजे हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है, यहां उनका CT स्कैन किया जाएगा. इससे पहले दो मई को भी उनकी तबीयत खराब हुई थी. तब उनके वकील ने आरोप लगाया था कि, उन्हें जेल में मेडिकल सहायता मुहैया नहीं कराई जा रही है. राणा के वकील ने जेल अधीक्षक को चिट्ठी लिखकर जल्द से जल्द मेडिकल सहायता मुहैया कराने की मांग की थी. वकील ने आरोप लगाया था कि, राणा को सही तरीके से उपचार नहीं मिल रहा है.
नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद हैं, जबकि उनके पति रवि राणा अमरावती जिले के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. नवनीत राणा को केंद्र सरकार की ओर से 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा प्रदान की गई है. लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के बाहर मनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार है. उनके ऊपर अलग- लग धाराओं के साथ देशद्रोह का भी मामला दर्ज किया है.
Mumbai Court GRANTS bail to independent MP Navneet Rana and MLA Ravi Rana in Hanuman Chalisa Row
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)