Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ते प्रदूषण के चलते दीवाली पर बॉम्बे HC ने पटाखे जलाने पर लगाईं रोक, शाम 7 से रात 10 बजे तक ही कर सकेंगे आतिशबाजी
मुंबई में हवा गुणवत्ता तेजी के साथ बिगड़ रही है. मुंबई में हवा गुणवत्ता बिगड़ते देख बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिवाली पर आतिशबाजी करने को लेकरसमय सीमा जारी निर्धारित है. बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार दिवाली पर लोग शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक ही आतिशबाजी कर सकेंगे.
Mumbai Air Pollution: दिल्ली के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता तेजी के साथ बिगड़ रही है. जिससे लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. मुंबई में हवा की गुणवत्ता बिगड़ते देख बॉम्बे हाई कोर्ट ने 12 नवंबर दीवाली के दिन आतिशबाजी करने को लेकर समय सीमा निर्धारित की है. बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार दिवाली पर लोग शाम 7 बजे रात 10 बजे यानी तीन घंटे ही ही आतिशबाजी कर सकेंगे. मामले में कोर्ट ने खुद से संज्ञान लिया. जिसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के साथ ही बीएमसी को भी शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर फटकार लगाईं है.
दरअसल मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 78 प्रतिशत परिवारों में हर एक सदस्य प्रदूषण की चपेट में हैं. जिससे लोगों के गले में खराश, खांसी, आंखों में जलन हो रही है.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)