70 Hour Work Week Government Clarification: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम वाले सुझाव को संसद में उठाया गया. सरकार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर NR नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) का कहना है कि भारत के युवाओं को ज्यादा समय तक काम करने की जरूरत है. मूर्ति ने कहा कि 'हमारे युवाओं ने पश्चिमी देशों से बुरी आदतें सीख ली हैं और ये देश को नुकसान पहुंचा रही हैं'. उन्होंने ये बातें TV मोहनदास पाई के पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' में कही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 'इसलिए मेरी अपील है कि हमारे युवा ये जरूर कहें कि ये मेरा देश है. मैं एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहता हूं. जर्मनी और जापान में दूसरे विश्व युद्ध के बाद लोगों ने यही किया था. वहां कुछ सालों तक हर नागरिक ने अतिरिक्त घंटों तक काम किया था.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)