MEA Annual Report: LAC पर चीन ने यथास्थिति बदलने का किया प्रयास, जिसकी वजह से द्विपक्षीय संबंध हुए प्रभावित

सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 जारी कर दी. इस रिपोर्ट में मंत्रालय ने भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों की बात की है. मंत्रालय ने बताया कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा की यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास किया.

सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 जारी कर दी. इस रिपोर्ट में मंत्रालय ने भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों की बात की है. मंत्रालय ने बताया कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की यथास्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास किया. लगातार चीन की तरफ से इस तरह के कोशिश की गई हैं. जिसकी वजह से भारत-चीन द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-मई 2020 से चीन ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के कई प्रयास किए हैं. इसके चलते एलएसी पर शांति भंग हुई. विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया कि चीन के इन प्रयासों का भारत की तरफ से हमेशा मजबूती से उचित जवाब दिया गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\