राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे के आसपास यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते धुंए का गुबार नजर आने लगा. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल का वीडियो भी साझा किया जिसमें फायर टेंडर आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इमारत काफी ऊंची है इसलिए क्रेन के जरिए दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे हैं.

दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की कॉल दोपहर 12.56 बजे मिली थी. गर्ग ने कहा, "अब तक कुल 15 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. आग 11वीं मंजिल पर लगी है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)