महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक, उद्धव ठाकरे सरकार बचाने को लेकर ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला!
हाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. ऐसे में सरकार को बचाने के लिए उद्धव ठाकरे की आगे की रणनीति क्या होगी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से आज शाम 5 बजे बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार से 30 जून (गुरुवार) को बहुमत साबित करने को कहा है. क्योंकि बीजेपी की तरफ से मौजूदा सरकार से फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की गई है. फ्लोर टेस्ट में आशंका जाहिर की जा रही है कि उद्धव सरकार गिर जायेगी. वहीं सरकार बचाने को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार हर संभव कोशिश में लगी है. खबरों की माने तो फ्लोर टेस्ट को लेकर सरकार की आगे की रणनीति क्या होगी. महाराष्ट्र सरकार की आज शाम 5 बजे बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे. कहा जा रहा है कि बैठक में उद्धव ठाकरे सरकार बचाने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वासमत से पहले कांग्रेस नेताओं की मुंबई में बैठक चल रही है. पार्टी के नेताओं में अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सपरा और नितिन राउत मौजूद हैं.
शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)