मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे को सकुशल सुरक्षित निकालने के लिये बोरवेल के नजदीक खुदाई कर एक गडढा बनाकर एक सुरंग के जरिये उसे रेस्क्यू करने की योजना है. SDM अभिषेक ठाकुर ने बताया, "अनुमान है कि बच्चा करीब 15 से 20 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. अभी खुदाई 17-18 फीट तक हुई है. बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं." बीते साल दिसंबर महीने में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खेत के बीच खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में गिरी डेढ़ साल की बच्ची को लगभग 11 घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया था.
कुछ दिन पहले ही राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्याम जी थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे साढे़ चार साल के मासूम को बचाया गया था. 24 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद 50 फुट गहरे बोरवेल से सुरंग बनाकर सकुशल मासूम को निकाल लिया गया. बच्चे को पाईप के जरिये आक्सीजन दिया गया और रस्सी के सहारे पानी, दूध और बिस्कुट भी पहुंचाया गया. जबकि बोरवेल के अंदर सीसीटीवी के जरिये बच्चे की हलचल पर लगातार निगरानी रखी गई.
मध्य प्रदेश: दमोह ज़िले में एक 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया।
SDM अभिषेक ठाकुर ने बताया, "अनुमान है कि बच्चा करीब 15 से 20 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी खुदाई 17-18 फीट तक हुई है। बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।" pic.twitter.com/QarZAUNmTf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)