Chamoli Landslide: उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसके मलबे में पांच लोग दबे हुए थे.

उत्तराखंड ((Uttarakhand) से एक दुखद खबर सामने आई है. चमोली (Chamoli) के पैनगढ़ गांव में भूस्खलन होने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.मकान के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है. वहीं अभी घर के अंदर दो लोगों के दबे होने की आशंका है. मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है.

थराली उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रवींद्र जुवंता ने कहा कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है.

भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसके मलबे में पांच लोग दबे हुए थे.  SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त लेंटर के नीचे से रेस्क्यू किया गया. घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया. एक व्यक्ति लेंटर के नीचे दबा है, जिसे निकालने हेतु टीम प्रयासरत हैं. दो घायलों को पहले ही अस्पताल भेज दिया गया है. मरने वालों में एक महिला भी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\