Jharkhand Bus Accident: गिरिडीह में 40 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, चार लोगों की मौत, कई घायल
झारखंड के गिरिडीह में शनिवार देर शाम एक यत्री बस बराकर नदी में जा गिरी. बस पर 40 लोग सवार थे. कम से कम चार की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है.
रांची, 5 अगस्त: झारखंड के गिरिडीह में शनिवार देर शाम एक यत्री बस बराकर नदी में जा गिरी. बस पर 40 लोग सवार थे. कम से कम चार की मौत और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है.
हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया गया कि सम्राट नामक बस रांची से गिरिडीह जा रही थी. बस डुमरी कस्बे से जैसे ही आगे बराकर नदी के पुल पर पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. जैसे ही घटना की सूचना मिली स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बचाव कार्य में जुट गए. थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सूचना पाकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)