Navreh 2022: कश्मीर में 32 साल बाद लौटी नवरेह की रौनक, कश्मीरी पंडितों ने भजन गाकर मनाया अपना नया साल
कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में हरि पर्वत के एक मंदिर में प्रार्थना और भजन गाकर अपना नया साल का त्योहार 'नवरेह' मनाया. नवरेह महोत्सव यानी नए साल का जश्न आज मनाया जा रहा है.
जम्मू- कश्मीर: कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में हरि पर्वत के एक मंदिर में प्रार्थना और भजन गाकर अपना नया साल का त्योहार 'नवरेह' (Navreh 2022) मनाया. नवरेह महोत्सव यानी नए साल का जश्न आज मनाया जा रहा है. इसे लेकर देशभर से कश्मीरी पंडित घाटी में पहुंच गए हैं. शुक्रवार को श्रीनगर के जबर्वान पार्क में गैर-सरकारी संस्था वोमेध की तरफ से नवरेह महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) ने बताया कि घाटी में करीब 32 साल बाद नवरेह महोत्सव को लेकर रौनक लौटी है.
नवरेह शब्द संस्कृत शब्द "नववर्ष" से बना है. कश्मीर में नवरेह नव चंद्रवर्ष के रूप में मनाया जाता है. यह दिन चैत्र नवरात्र का प्रथम दिन है तथा चैत्रमास के शुक्लपक्ष का भी प्रथम दिवस है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी यह वर्ष का प्रथम दिन माना जाता है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)