International Gita Mahotsava 2021: गीता हर व्यक्ति को जीवन में कुछ ना कुछ सिखाती है- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गीता हर व्यक्ति को जीवन में कुछ ना कुछ सिखाती है. इस भव्य महोत्सव की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस महोत्सव के दौरान सामान्य कार्यक्रम चलता था पर 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए तब से इसे विशाल रूप दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार 3700 से ज्यादा कलाकार स्वदेश और विदेश के यहां आने वाले हैं जिनमें 21 मूर्तिकला कलाकार भी शामिल होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गीता हर व्यक्ति को जीवन में कुछ ना कुछ सिखाती है. इस भव्य महोत्सव की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस महोत्सव के दौरान सामान्य कार्यक्रम चलता था पर 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए तब से इसे विशाल रूप दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बार 3700 से ज्यादा कलाकार स्वदेश और विदेश के यहां आने वाले हैं जिनमें 21 मूर्तिकला कलाकार भी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि अभी तक सरकारी सहायता और सहयोग से महोत्सव आयोजित होते थे परंतु अब सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी मिल रहा है. अब इसके आयोजन को लेकर एक समिति बनाने पर विचार किया जा रहा है. यह समिति इस कार्यक्रम के आयोजन करेगी. इसको सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)