महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच IMD ने कल मुंबई समेत 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पालघर-नासिक और पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया

आईएमडी ने कल मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, अमरावती और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पालघर, नासिक और पुणे को इस बीच कल के पूर्वानुमान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि राज्य में कल भारी बारिश हो सकती है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, अमरावती और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पालघर, नासिक और पुणे को इस बीच कल के पूर्वानुमान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि भारी बारिश के बीच इन जिलों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बीच राज्य में हादसे भी हो रहे हैं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते करीब 90 से ज्यादा लोगों की अब तक जानें जा चुकी है.

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को भारी बारिश के चलते पुणे में जहां स्कूल कल के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं पालघर में स्कूल के साथ ही कॉलेज भी कल यानी गुरुवार को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. वहीं भारी बारिश को देखते हुए गढ़चिरौली में स्कूल और कॉलेज को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\