Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, अब तक 41 एफआईआर दर्ज, जिले के एसपी वरुण सिंगला बोले, 116 लोग गिरफ्तार- Video
हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान गई है. वहीं 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. नूंह में भड़की हिंसा के बाद से ही राज्य की पुलिस एक्शन में हैं. मामले में जिले के एसपी वरुण सिंगला ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 41 एफआईआर दर्ज करने के साथ ही 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान गई है. वहीं 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिनका राज्य के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नूंह में भड़की हिंसा के बाद से ही राज्य की पुलिस एक्शन में हैं. मामले में जिले के एसपी वरुण सिंगला (SP Varun Singla) ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 41 एफआईआर दर्ज कर 116 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं जिले में स्कूल खुलने के बारे में नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार ने कहा कि हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे. वहीं इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू करने के बारे में कहा कि क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सेवा शुरू करने के बारे में फैसला लेंगे. डिप्टी कमिश्नर ने कहा किअर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं. आज हम उन सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच छूट देंगे जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। हम इस छूट के समय की समीक्षा करेंगे.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)