Haryana: मनोहर लाल सरकार ने रचा कीर्तिमान, हरियाणा के 18 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पहुंचाया स्वच्छ जल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 18 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कीर्तिमान हासिल किया है. वहीं जल्द ही अन्य चार जिलों महेंद्रगढ़, जींद, नूंह और पलवल में हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के नेतृत्व में हरियाणा सरकार (Haryana) ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 18 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कीर्तिमान हासिल किया है. वहीं जल्द ही अन्य चार जिलों महेंद्रगढ़, जींद, नूंह और पलवल में हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. दिसंबर 2022 तक जल जीवन मिशन तक समूचे हरियाणा में 55 लीटर प्रतिव्यक्ति स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. हरियाणा सरकार ने जल से जुड़ी समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की सुविधा भी आम जनता को उपलब्ध करवाई है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)