Ahmedabad: खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड्रिंक्स में छिपकली मिलने के बाद McDonald सील
गुजरात के अहमदाबाद में बीते कल मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट में कोल्ड्रिंक्स में छिपकली मिली थी. जिसके बाद आउटलेट को सील कर दिया गया.
गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड्स (McDonald) के एक आउटलेट में कोल्ड्रिंक्स में छिपकली मिली थी. जिसके बाद आउटलेट को सील कर दिया गया. मैकडॉनल्ड्स के इस लापरवाही के बाद शिकायतकर्ता भार्गव जोशी (Bhargav Joshi) ने कहा हमने इसकी शिकायत एरिया मैनेजर से की तो उसने हंसते हुए कहा कि वह (सीसीटीवी) कैमरों की जांच करेंगे. जब हमने उन पर कार्रवाई के लिए दबाव डाला तो उन्होंने बिल की राशि लौटाने की पेशकश की. भार्गव जोशी ने वहीं आगे कहा कि इसकी शिकायत करने पर उन्हें धमकी दी कि अगर हमने आउटलेट नहीं छोड़ा तो पुलिस को फोन करेंगे. इसके बाद हमने खाद्य एवं औषधि विभाग में शिकायत दर्ज कराई. निरीक्षण के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने आउटलेट को सील कर दिया.
देखें वीडियो:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)