Nanded Hospital Death Update: महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण का दावा, नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में बच्चे समेत 7 और लोगों की मौत, कुल संख्या 31 हुई

नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में बच्चे समेत 24 लोगों की जान गई थी. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अह्सोक चव्हाण ने ट्वीट कर दावा किया है कि अस्पताल में 7 लोगों की और मौत हुई है. जिसमें चार बच्चे शामिल हैं.

Nanded Hospital Death Update: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में मौत का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में बच्चे समेत 24 लोगों की जान गई थी. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अह्सोक चव्हाण ने ट्वीट कर दावा किया है कि अस्पताल में 7 लोगों की और मौत हुई है. जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. वहीं इससे पहले पूर्व सीएम चव्हाण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैंने अस्पताल के डीन से बात की, जिन्होंने कहा कि नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ की कमी है। कुछ उपकरण काम नहीं कर रहे हैं और कुछ विभाग विभिन्न कारणों से चालू नहीं हैं.यह बहुत गंभीर मुद्दा है."शिवसेना (यूबीटी) की उप नेता सुषमा अंधारे ने लापरवाही का आरोप लगाया और अगस्त के मध्य में ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज सरकारी अस्पताल में 18 मरीजों की इसी तरह की मौत का जिक्र किया.

दरअसल अस्पताल पर आरोप लगे हैं कि  लापरवाही और दवा के कमी के चलते लोगों की जन गई है. हालांकि अस्पताल की तरफ से इन आरोपों को ख़ारिज किया. अस्पताल की तरफ से कहा गया कि मामले में जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\