Devendra Fadnavis Brutal Attack On Uddhav Thackeray: फडणवीस का बड़ा हमला, कहा- उद्धव के कार्यकाल में BMC में 12,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ! SIT जांच को लेकर डरे हुए हैं
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 12,024 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) समिति का गठन किया. बीएमसी में हुए घोटाले को लेकर ही उप मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है.
Devendra Fadnavis Brutal Attack On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 12,024 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) समिति का गठन किया. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी जांच के घेरे में आ सकते हैं. ऐसे इसलिए कि उनके ही कार्यकाल में यह घोटाला हुआ है. बीएमसी में हुए घोटाले को लेकर ही उपमुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाते हुए हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि 'मैं उद्धवजी की चीख समझ सकता हूं. क्योंकि उनके नेतृत्व में मुंबई नगर निगम में 12,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. मुख्यमंत्री ने इस पर एसआईटी नियुक्त की है. जांच के बाद इसके बारे में खुलासा होने वाला है.
बता दें कि कोरोना काल के दौरान बीएमसी में घोटाले होने के आरोप लगे थे. इसकी गूंज विधानमंडल के पिछले मॉनसून सत्र में भी सुनाई दी. तब देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जांच ऑडिट कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) से कराने की घोषणा की थी. नवंबर, 2019 से अक्टूबर, 2022 के बीच किए गए विभिन्न कार्यों में 12,024 करोड़ रुपये की अनियमितता की रिपोर्ट कैग ने दी थी.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)