झारखंड में 30 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. रांची के हरमू के साथ-साथ दुमका और देवघर में भी एक साथ रेड मारी गई है. ये कार्रवाई शराब घोटाले को लेकर की गई है. रांची में मंत्री रामेश्वर उरांव, तिवारी ब्रदर्स सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मंत्री रामेश्वर उरांव के रांची स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि रांची में कुल सात जगहों पर ईडी रेड कर रही है. जामताड़ा में भी छापेमारी चल रही है. वहीं देवघर में कुल आठ जगहों पर रेड मारी गई है.
दुमका शहर में अलग-अलग पांच जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, तिवारी ऑटोमोबाइल, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा मंदिर के नजदीक अनिल सिंह के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी की रेड के दौरान आसपास रहने वाले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
#झारखंड में कई ठिकानों पर #ED का छापा। शराब और देवघर जमीन घोटाले में छापेमारी #ED का रांची, दुमका देवघर समेत कई जगहों पर छापा। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विवेकानंद झा के पोते अभिषेक झा समेत कइयों के यहां पहुंची टीम। #jharkhandnews #Jharkhnd pic.twitter.com/wqr7Ug36uk
— Dhananjay Mandal (@dhananjaynews) August 23, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)