Akhtarul Iman: बिहार AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के घर में मिले दर्जनों सांप, पकड़ने आए सपेरा भी देखकर रह गया दंग

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के किशनगंज स्थित वे जिस आवस में रहते हैं. उनके उस आवास में दर्जनों सांप निकले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप पाए जाने पर हड़कंप मचा गया.

Snakes Found Akhtarul Iman’s Residence: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के किशनगंज स्थित वे जिस आवस में रहते हैं. उनके उस आवास में दर्जनों सांप निकले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप पाए जाने पर हड़कंप मचा गया. सांप इधर उधर ना भाग जाए. आनन- फानन में सपेरे को बुलाया गया. वह भी एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप देखकर दंग रहा गया. हालांकि बाद में वह एक- एक करके सांपों को पकड़ना शुरू किया. लेकिन सभी सांपों को पकड़ने पर तक कुछ सांप इधर उधर जाकर छिप गए. जिन्हें ढूढा जा रहा है. पकड़े गए सांपों में कुछ सांप मरे भी पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि घर में ही नागिन ने अंडे दिए होंगे. जिसमें कुछ बच्चे मर गए हैं.  नागिन एक बार में करीब 200 अंडे देती है. जिसमें कुछ अंडे खुद ही खा लेती है. और जो बचते हैं वहीं सांप बन जाते हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वालों में पांच विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. लेकिन चुनाव के कुछ समय बाद पांच विधायकों में अख्तरुल ईमान को छोड़कर चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए. बिहार में एआईएमआईएम के एक मात्र विधायक अख्तरुल ईमान बचे हुए हैं. जिन्होंने पाला नहीं बदला और एआईएमआईएम में ही बने हुए हैं.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\