उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पार्क में घूम रहे युवक को कैंपस के अंदर 10 से 12 आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सफदर अली के रूप में हुई है.

ये पूरी घटना AMU कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सिविल लाइन निवासी सफदर अली AMU कैंपस के अंदर घूम रहा था. तभी 10 से 12 कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. घटना के समय सफदर अकेला था. उसके आस-पास कोई भी नहीं था जो कि उसकी मदद कर पाता. ये भी पढ़ें- Dogs Attack On Child: नागपुर में बच्चे पर 6 आवारा कुत्तों ने किया हमला, खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने

घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पिटबुल कुत्ते ने काट डाला युवक का प्राइवेट पार्ट

14 अप्रैल को हरियाणा के करनाल में भी कुत्ते के हमले की घटना सामने आई थी. पिटबुल कुत्ते ने 30 साल के शख्स के प्राइवेट पार्ट को काट लिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने कुत्ते के मुंह में कपड़ा ठूंस कर अपनी जान बचाई. वहीं, आक्रोशित लोगों ने पिटबुल को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. पीड़ित युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

नागपुर में बच्चे पर 6 आवारा कुत्तों ने किया हमला

महाराष्ट्र के नागपुर में 13 अप्रैल को एक 6 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. इस घटना का  खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें छह कुत्तों को बच्चे पर हमला करते और फिर उसे घसीटते हुए देखा जा सकता है. बच्चे की मां ने बाद में उसे बचा लिया. बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं.

कई मामले आ चुके हैं सामने

पिछले महीने, दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में अलग-अलग घटनाओं में दो भाई-बहनों को आवारा कुत्तों ने मार डाला. फरवरी में हैदराबाद में एक पांच साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था. वहीं पिछले साल अक्टूबर में नोएडा के एक आवासीय सोसायटी में आवारा कुत्ते के काटने से एक साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)