AAP MLA Amanatulla Khan ED Raid: ईडी ने एक और आप नेता के खिलाफ कसा शिकंजा, दिल्ली में विधायक अमानतुल्ला खान के घर रेड- VIDEO

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. ईडी के निशाने पर अब ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान है और उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग को लेकर कार्रर्वाई हुई है

AAP MLA Amanatulla Khan ED Raid: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. ईडी के निशाने पर अब ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान है और उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग को लेकर कार्रर्वाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 7 बजे ईडी की टीम उनके दिल्ली वास पहुंची थी. फिलहाल अमानतुल्लाह खान ईडी की कार्रवाई जारी है.  ईडी द्वारा कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकाता है कि ईडी की कार्रवाई को लेकर जहां अधिकारी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर  कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा बल के जवान और पुलिस वाले उनके घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.

ईडी ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर कार्रवाई की है क्योंकि अमानतुल्लाह के खिलाफ वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुकदमा भी दर्ज किया है. पिछले साल एसीबी ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी.

बताना चाहेंगे कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आप नेता सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पिछले हफ्ते 4 अक्टूबर को आप सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है. अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की कार्रवाई के बाद यदि गिरफ्तार करती है तो आम के यह चौथे नेता होंगे जो जेल पहुंचेगे.

VIDEO:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\