Delhi liquor Scam: मनीष सिसोदिया आज CBI के सामने नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह
दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने आज पेश होने वाले थे. लेकिन सिसोदिया ने दिल्ली बजट की तैयारी में व्यस्त होने के चलते आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. जिसके लिए उन्होंने सीबीआई को पत्र लिखकर समय मांगा है.
Delhi liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) को सीबीआई ने रविवार को पेश होने को लेकर समन भेजा था. सिसोदिया आज पेश होने वाले भी थे. लेकिन उन्होंने सीबीआई को पत्र लिख आज पेश नहीं होने को लेकर डिप्टी सीएम ने वजह बताई. सिसोदिया ने बताया कि 'मुझे सीबीआई से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें. बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा.
हालांकि सिसोसिया ने खुद शनिवार को ट्वीट कर लोगों को जानकारी दिया कि सीबीआई ने उन्हें एक बार फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोसिया लिखा सीबीआई दिल्ली में हो रहे विकास को रोकना चाहती है" सीबीआई ने मुझे रविवार को फिर से बुलाया है.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)