Girls Entry Ban in Jama Masjid: जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री बैन, दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को हाल ही में जामा मस्जिद में महिलाओं के अकेले या समूह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को हाल ही में जामा मस्जिद में महिलाओं के अकेले या समूह में प्रवेश पर प्रतिबंध (Girls Entry Ban in Jama Masjid)  लगाने पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. जामा मस्जिद में अकेली लड़की या महिलाओं के ग्रुप की एंट्री बैन, इस शर्त के साथ मिलेगी इजाजत (Watch Video)

आपको बता दें कि जामा मस्जिद में अकेली लड़की और लड़कियों के ग्रुप के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. जामा मस्जिद के PRO सबीउल्लाह खान ने कहा, "अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है. इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है."

उन्होंने स्पष्ट किया कि. "महिलाओं के प्रवेश पर रोक नहीं जब महिलाएं अकेले आती हैं-अनुचित हरकतें करती हैं, वीडियो शूट करती हैं, इसे रोकने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. परिवार के साथ आने वाली महिलाओं या विवाहित जोड़ों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. मस्जिद का इस्तेमाल मस्जिद की तरह करें."

सुनिए क्या कहा स्वाती मालीवाल ने

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\